Oppo Reno series के सीरीज 7 को लॉन्च करने जा रही है जिसमे Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro, Oppo Reno 7 SE को 4 फरवरी को लॉन्च करेगी।
कंपनी इसे Potrait Expert टैग लाइन के साथ लॉन्च कर रही है इसका मतलब यह है की इस बार Oppo Reno 7 सीरीज में कंपनी potrait Quality को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।
इसमें Sony IMX709 का अल्ट्रा सेंसिंग सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कैमरा को बेहतर प्रस्तुत करगी । इस फोन के बैक में शूटिंग स्टार डिजाइन का प्रयोग किया गया है जो इसे और खूबसूरत बनाता है।
Tipster Yogesh Brar का कहना है की Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro, Oppo Reno 7 SE को लीक के अनुसार 25 हजार से 40 हजार ,28 हजार से 30 हजार और 41 हजार से 43 हजार के अंदर यह स्मार्टफोन देखने को मिलेगा।
Oppo Reno 7 Pro Specifications
ओप्पो रेनो 7 प्रो में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा रहा है जो 90hz के साथ काम करगी।
इसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है जो Sony IMX709 camera सेंसर पे काम करगी और फोटो को बेहतर बनाएगी, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया जा रहा है। इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 1200 Max वाला प्रोसेसर दिया गया है जो Android 12 पे बेस्ड है। इसमें 4500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 65W के चार्जर को सपोर्ट करेगी। इसमें 12 जीबी का रैम दिया गया है और स्टोरेज 256 जीबी दिया गया है।
इस फोन अंदर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है
Oppo Reno 7 Pro Key Highlight
- Display 6.55″ FHD+ Amoled
- Camera 50MP+8MP+2MP(Sony IMX709)
- Front Camera 32 MP (IMX 766)
- Processor MediaTek Dimensity 1200
- Ram 12GB
- Storage 256GB
- Battery 4500mAh 65W
- Price 39,999
- Launch Date 4th Feb