Xiaomi 13 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुका है , बहुत जल्द ही हमे इंडिया में देखने को मिल सकता है , शायद जनवरी तक । आज हम Xiaomi 13 के बारे में बात करेंगे। यह एक फ्लैगशिप फोन है इसमें MIUI 14 दिया गया है ।
Xiaomi 13 स्पेसिफिकेशंस
इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.36 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल वाली ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, तथा ये 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वही इसमें एचडीआर 10+ और डॉल्बी विजन वाली डिस्प्ले दी गई है।
इन्हे भी पढ़ें: वीवो एक्स90 प्रो प्लस प्राइस & स्पेसिफिकेशन्स |Vivo X90 Pro+
इस फोन के कैमरा की बार करे तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है , जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा , 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। साथ में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वही इस फोन के प्रोसेसर की बात कर तो इसमें क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर 4nm वाला Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है । ये एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और इसके MIUI 14 दिया गया है।
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 4500 mAh की 67W सपोर्ट वाली फास्ट चार्जर दिया गया है , और इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।
इसमें आईपी68 वाटर एंड डस्ट प्रूफ की खूबी दी गई है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है।
Xiaomi 13 कीमत
इस फोन के कीमत की बात करे तो नीचे वेरिएंट के अनुसार लिखा गया है।
8/128GB -3,299 युआन (₹39,000)
8/256GB -4,299 युआन (₹50,000)
12/256GB -4,599 युआन (₹54,500)
12/512GB -4,999 युआन (₹59,300)