Nothing Phone (2) लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेक्स

Nothing Phone (2), लिक्स के अनुसार नथिंग फोन 2 मई 2023 में लॉन्च हो जाएगा । इसके डिजाइन की लिक्स की बाहर या चुकी है। Nothing Phone (2) specifications & Price

इसके कुछ स्पेक्स भी बाहर निकाल कर आए हैं जो कुछ इस प्रकार हो सकते हैं,

Nothing phone (2) expected

Nothing Phone (2) Specifications

Display 6.67″ OLED ,120Hz
Rear Camera 50MP+50MP+50MP
Front Camera32MP
ProcessorSnapdragon 8 Plus Gen 1
RAM12GB
Storage256GB
Battery4700mAh 65W
Price₹37,990 (expected)
Launch DateMay 2023 (expected)
expected specifications

नथिंग फोन (2) स्पेसिफिकेशन्स इन हिन्दी

लिक्स के अनुसार इस फोन में 6.67 इंच की ओलेड 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है,

इस फोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50एमपी का प्राइमेरी कैमरा और 50एमपी का ultrawide कैमरा और 50एमपी का पोट्राइट लेंस दिया गया है , और फ्रन्ट मे 32 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है ।

लिक्स के अनुसार इस फोन मे Qwalcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा , जो एक फ्लैग्शिप लेवल का प्रोसेसर है । इस फोन एंड्रॉयड 13 दिया जाएगा, और यह फोन और बेहतर परफॉरमेंस दे पाएगा ।

इस फोन 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का क्षमता वाला स्टोरेज दिया जाएगा , जो फोन को और बेहतर बना पाएगा ।

इस फोन मे 4700mAh की बैटरी दी जाएगी जो 65 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी । इस फोन मे टाइप c पोर्ट दिया जाएगा ।

Nothing Phone (2) की कीमत

इस फोन के कीमत की बात करे तो ये लगभग ₹37,990 में देखनों को मिल सकता है ।

Nothing Phone (2) लॉन्च डेट

इस फोन के लॉन्च डेट की बात करे तो ये लगभग मई 2023 तक लॉन्च होने की संभावना है ।

और पढ़ें :-

Realme 10 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

वीवो एक्स90 प्रो प्लस प्राइस & स्पेसिफिकेशन्स

Leave a Comment