Realme 10 4G भारत मे 9 दिसंबर को लॉन्च हो चुकी है , आज इस पोस्ट मे हम जानेंगे Realme 10 के कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
यह फोन नवंबर महीने में ही इन्डोनेसिया में लॉन्च हो चुका था , इसी को इंडिया मे लॉन्च किया गया है । इस फोन के डिस्प्ले पर कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास 5 का पर्टेक्शन दिया गया है , यह एक 4G फोन है ।
यह फोन दो कलर मे उपलब्ध है, Clash White और Rush Black
Realme 10 4G Specifications
Realme 10 4G Display
इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड पंच होल डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Realme 10 4G Camera
इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है , सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
Realme 10 4G Performance
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 का प्रोसेसर दिया गया है जिसका AnTuTu स्कोर 4 लाख के पार है। ये एंड्रॉयड 12 और Realme UI 3.O पे काम करता है। इस फोन में 8जीबी तक का रैम मिलता है जिसे 8जीबी रैम और बढ़ा सकते हैं , और 128 जीबी तक का स्टोरेज क्षमता मिलता है।
Realme 10 4G Battery
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है 33W के टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। कंपनी का दावा है की यह फोन को 28 मिनट मे 50% तक चार्ज कर देती है ।
Realme 10 4G Price
इस फोन के कीमत की बात करे तो 4जीबी और 64जीबी वाले वेरिएन्ट की कीमत ₹12,999 है वही 8जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएन्ट की कीमत 16,999 रुपये है ।