How to Take Screenshot in Samsung f23 5g : आज के समय में मोबाइल हर कोई के जीवन में अहम वस्तु के रूप में जगह बना ली है । जिसके बिना रहना बहुत ही मुस्किल है। स्मार्टफोन में कई तरह के फीचर्स होते हैं, जिन्हें जानना बहुत ही जरूरी है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Samsung F23 me Screenshot kaise le?
How to Take Screenshot in Samsung f23 5g
इसके कई तरीके है जिनमे से कुछ तरीकों के बारे में हम बात करेंगे
(लगभग यह तरीका सैमसंग के सभी फोन में यूज कर सकते हैं।)
How to Take Screenshot In Samsung Phone
- पहला तरीका (Power+Volume Down)
पहला तरीका सभी फोन में काम करता है, इसमें पावर बटन के साथ वॉल्यूम डाउन बटन साथ में दबाना होता है जिससे स्क्रीनशॉट ली जा सकती है ।
- दूसरा तरीका (Task Edge Panel)
दुसरे तरीके में हम task edge panel के मदद से स्क्रीनशॉट लेंगे जिसमे task edge panel में स्क्रीनशॉट आइकन दिख रहा होता है बस उसपे क्लिक करना है और स्क्रीनशॉट गैलरी में सेव हो जाता है.
यदि आप में यह सेटिंग ऑन नहीं है तो Settings – Edge Panel – Task को ऑन कर दे।
- तीसरा तरीका (Partial Screenshot)
Partial Screenshot इसमें Edge Panel की मदद से पार्शियल स्क्रीनशॉट ले सकते है जैसे की गोलाकार शेप में आयताकार शेप में , जिसे स्मार्ट सिलेक्ट भी कहा जाता है।
Samsung ke phone me screenshot kaise le
- चौथा तरीका (Google Assistance)
वाइस कमांड स्क्रीनशॉट इसमें गूगल असिस्टेंट की मदद से आप स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।
यदि आपको सैमसंग की और तरीकों के बारे में पता है तो कमेंट करें
या इसमें से जिस तरीके का इस्तेमाल करते हैं वो कमेंट करें
और पढ़ें :
मोबाईल की बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए आप ये करे: जिससे बैटरी 2 दिन चलेगी