भारत मे क्रिप्टो के भविष्य को लेकर क्रिप्टो मार्केट मे उथल पुथल मची है
भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर इस बाजार में भारी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। CoinGecko के मुताबिक बिटक्वाइन समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट आई है।
किस क्रिप्टो में कितनी गिरावट दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin 16.6% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी। गिरावट ऐसी थी कि Bitcoin 42,000 डॉलर के नीचे पर भी आ गया। रुपए के हिसाब से देखें तो ये करेंसी 31 लाख 70 हजार रुपए प्रति बिटक्वाइन तक आ गया।
आपको बात दें कि 10 नवंबर को Bitcoin 69, 000 डॉलर को टच करने के बाद से Bitcoin में लगातार गिरावट आई है। अब तक लगभग 21,000 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। इसके अलावा, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा कॉइन् और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ईथर, शनिवार को 15.9% गिरकर 3,848.23 डॉलर पर ट्रेड कर रहे थे।
भारत मे क्या होगा Crypto का भविष्य भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर संसद मे बात होने वाली हैं। यही वजह है केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर कंट्रोल के लिए सदन में बिल भी लेकर आ रही है। देश के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी ने भी भारत सरकार के इस बिल का समर्थन किया है। वहीं, रिजर्व बैंक की ओर से भी क्रिप्टोकरेंसी के गलत प्रभाव को लेकर चिंता जताई है।