Moto G Power (2022) Motorola ने इसी साल मार्च के महीने मे अपने G सीरीज मे एक फोन लौंच किया था Moto G10 Power ये फोन मे 6000 mAh बैटरी के साथ 48 MP क्वाड कैमरा भी था। अब यह ख़बर आ रही है की मोटोरोला अगले साल एक और फोन लौंच करने वाली है इसी G सीरीज मे इस फोन का नाम होने वाला है Moto G Power (2022) इसी नाम से ये लौंच होगा। अब जानते है की इस फोन मे क्या खास होगा। Moto G Power (2022) Specifications Moto G Power (2022) मे 6.6 इंच की HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले का सपोर्ट होगा। इस फोन के कैमरा की बात करे तो इसमे क्वाड कैमरा सेट-अप होगा, जिसमे मैन सेंसर 48 MP का होगा और 8 MP का उल्ट्रा वाइड लेंस होगा और साथ ही मे 2- 2 MP का डेपथ और मैक्रो लेंस होगा। इस फोन की सेल्फी कैमरा मे 13 MP का कैमरा होगा। इस फोन मे सेकुरिटी के लिए फोन के बैक मे Moto logo पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन मे प्रोसेसर की बात करे तो इसमे बताया जा रहा Qualcomm Snapdragon 662 होगा। इस फोन मे 5000 mAh बैटरी के साथ 15W का फास्ट चार्जर भी होगा। इस फोन को ₹12,999 मे भारत मे लौंच किया जायेगा अगले साल के सरुवात् मे ही।
Table of Contents