Table of Contents
Starlink Internet Service दुनियां में इंटरनेट स्पीड बढ़ा कर लायेगा
Starlink क्या है
Elon Musk अपने टेलिकम्युनिकेशन कंपनी Starlink को भारत मे जल्द ही लौंच करने वाली है, इसके लिए Elon की कंपनी SpaceX के जरिए स्पेस मे कई सारे सैटेलाइट्स भेजी हुई है। Starlink को भारत मे आने पर Jio,Airtel जैसे सारे कंपनी को टक्कर मिलने वाली है। अभी तक Starlink की लौंच डेट जारी नही की गयी है। ये भारत मे ब्रॉडबैंड और सैटेलाइट्स के जरिए भारत मे अपनी सुपर फास्ट इंटरनेट की सेवा देने वाली है।
Starlink Internet in India
Starlink Internet भारत में Starlink के कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने LinkedIn पोस्ट में कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि SpaceX के पास अब भारत में 100 प्रतिशत अपनी सब्सिडियरी है। अब हम लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के साथ ही बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं। इससे लग रहा है की Starlink के आते ही Jio, Airtel, Vodafone Idea को इससे काफी परेशानी होगी। बताया जा रहा है की इंडिया में स्टारलिंक अपनी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस की शुरुआत करेगी।
Starlink Brodband Service
इसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस, कॉन्टेंट स्टोरेज और स्ट्रीमिंग, मल्टी-मीडिया कम्युनिकेशन के साथ कई और सर्विसेज देगी हैं। कंपनी का लक्ष्य लगभग 30,000 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को ओरिबट में लॉन्च करना और लाखों ग्राहकों के लिए अपने यूजर को एक्स्पैंड करना है। वहीं, Starlink ने हाल ही में ग्राहकों को 1,00,000 टर्मिनल भेजी है। Starlink प्रोजेक्ट से Elon Musk पूरी दुनिया के हर कोने मे Internet सर्विस देना चाहते है।