Table of Contents
क्रिप्टो करेंसी क्या है, कैसे काम करता है, इसे कैसे खरीद सकते हैं?
एक समय पहले दुनिया मे कोई लेन-देन का प्रबंध नहीं था तब सभी लोग अपनी जरूरत का समान के लिए अपनी एक चीज बदल के अपने पसंद की चीज बाँटते थे। लेकिन इसके बाद आया पेपर का नोट और सिक्के चलन मे आये और दुनिया मे पहले की तरह वस्तु बदलने का तरीका पूरी तरह से खतम हो गया। आज हमारी मुख्य Currency सिक्के और कागज के नोट है जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होते है और जिसका कोई value होता है। पर आज के समय इन सभी Currency के अलावा भी एक Currency है Digital Currency यानी Crypto Currency दुनिया मे कई जाने माने लोग इस Currency को आने वाले समय का भविष्य बोलते है।
Currency और Crypto Currency
जैसा की हमे पता है हर देश की अपनी एक Currency है जैसे भारत की रुपया, अमेरिका का डॉलर और सऊदी अरब का रियाल ऐसे ही सभी देश की अपनी-अपनी Currency है जिसे उसके देश से मानयता प्राप्त होती है और जिसकी value होती है और जिसपे उस देश की सरकार का कंट्रोल होता है और ये physical Currency है जिससे हम छू सकते है। और इसी के विपरीत Crypto Currency एक डिजिटल Currency है जिसे हम छु नही सकते है, Crypto Currency, Decentralized होती है जिसके वजह से इसपे किसी भी देश की सरकार का कंट्रोल नही होता है और इसी वजह से कई देश इसको ilegal कर दी है अपने देश मे पर कई देश ऐसे भी है जो इसे अपना रही है।
What is Crypto Currency (क्रिप्टो करेंसी क्या है?)
Crypto Currency एक Digital और Virtual Currency है जिसे हम छु नही सकते है ये एक Device से दूसरे Device matrix के कोड के रूप मे घूमते रहती है जिससे इस Currency को hack नही किया जा सकता है। Crypto Currency Decentralized होती है इसी वजह से इसका value Demand एंड Supply की वजह से एक दिन मे कई बार घटता और बढ़ता रहता है।
Crypto Currency की सुरुआत
दुनिया की सबसे पहली Crypto Currency है Bitcoin जो साल 2009 मे एक अंजान इंशान के द्वारा बनाई गयी थी कई थ्योरी बोलती है की इस Crypto Currency और Blockchain के पिता जापानी है जिनका नाम Satoshi Nakamoto है।
How to Work Crypto Currency क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है?
क्रिप्टोकर्रेंसी Blockchain नाम के टेक्नोलॉजी पे काम करती है। जिसमे हर लेन देन का रिकॉर्ड रखा जाता है। और इसकी निगरानी के लिए कई Powerful Computers के द्वारा की जाती है, जिससे Cryptocurrency मीनिंग कहा जाता है और Mining करने वाले को Miners बोल जाता है।