Samsung A54 Price,Specification,launch date,Display,Camera
Samsung की तरफ से आने वाला एक नया फोन जो बेहद ही अट्रैक्टिव प्राइस पे इंडिया में देखने को मिलेगा, चलिए बाते करते हैं इसके खासियत के बारे में
सैमसंग ए 54 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग ए 54 में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 48MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है, सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 का प्रोसेसर आने वाला है जो 7nm pe बेस्ड है ।
इस फोन के राम की बात करे तो इसमें मिनिमम 6जीबी रैम होगी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी जिसे आप 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 4500mAh की बड़ी बैटरी फास्ट चार्जर के साथ आती है जो टाइप सी होगी
Samsung A54 Launch Date इस फोन के लॉन्च डेट की बात करे तो यह मई के एंड में देखने को मिलेगा
Samsung A54 Price इस फोन के कीमत की बात करे तो यह 25 हजार रूपए के अंदर ही आएगा
Samsung A54 Specification
- Display 6.5
- Rear Camera 48MP+12MP+8MP
- Front Camera 32MP
- Ram 6GB
- Storage 128GB Expand 512GB
- Processor MediaTek Dimensity 700
- Battery 4500 mAh Fast Charging
इसे भी पढ़ें:-
Realme GT Neo 3 Price in India and Specifications
5 thoughts on “Samsung A54 Price in India, Specifications And Launch Date”