Laptop Me Screenshot Kaise le In Hindi

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले ये सवाल हमारे मन में हमेशा आता है, तो आज इस पोस्ट में हम आपको Laptop Me Screenshot Kaise Le, How to Take Screenshot in Laptop in Hindi


लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के कई तरीके हैं जिसमे में कुछ तरीको के बारे में बताएँगे
आज के समय में अधिंकाश लोग लैपटॉप या कंप्यूटर पे काम करते हैं कई बार हमें लैपटॉप पे दिखाई गयी चीजों की फोटो लेने की जरुरत आन परती है , जिसकी पिक्चर ले कर हम अपने कंप्यूटर में रखना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं

How To Take Screenshot in Laptop

1. लैपटॉप और कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए हमें कीबोर्ड पर दिए गए बटन PrtSc को दबाये और इसे आप (Paint , Word , Excel या किसी भी फॉर्मेट में रख सकते हैं ) में जा कर पेस्ट कर दे Ctrl + V दबाये

Sniping Tool Se Screen Shot Kaise le

  • Sniping tool से स्क्रीन शॉट लेने के लिए
  • windows key दबाये
  • टाइप करे Sniping Tool
  • और उसपे क्लिक करे
  • अब आप पॉप उप विंडो में New पर क्लिक करे
  • New पर क्लिक करते ही स्क्रीन शॉट लेने की प्रक्रिया activate हो जायेगा
  • अब माउस से कर्सर बटन को जहाँ से चाहे वहां से क्लिक करके उस हिस्से का स्क्रीन शॉट ले सकते हैं
  • स्क्रीन शॉट लेने के बाद इसे सेव करे

Paint Me ScreenShot Kaise Save Kare

  • Paint में स्क्रीन शॉट कैसे ले :-
  • Windows + PrtSc बटन दबाये
  • अब Paint खोले
  • उसमे किसी जगह क्लिक करके उसे पेस्ट कर दें
  • या Ctrl + V दबाये

Word Me Screen Shot Kaise le

  • Ms. Word में स्क्रीन शॉट कैसे ले :-
  • Windows + PrtSc एक साथ दबाये
  • फिर Ms. Word खोले
  • और वह Ctrl + V दबाये
  • और उसे सेव करें

Also Read:-

यूट्यूब से गाने को कैसे डाउनलोड करे

कैसे पता करे की Iphone असली है या नकली

2 thoughts on “Laptop Me Screenshot Kaise le In Hindi”

Leave a Comment