एप्पल ने ने बहुत ही लंबे समय के बाद आईफोन सीरीज आईफोन 13 के बाद का फोन लांच किया है
एप्पल ने 2022 के सितंबर में अपने नए फोन iPhone 14 सीरीज को लंच करेगी। एप्पल पहले की तरह ही 14 सीरीज के चार फोन को लांच करेगी iPhone 14, iPhone 14Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश की है। यह फोन एप्पल के नए चीफ सेट ए 16 बायोनिक पे काम करेगी, कंपनी का दावा है कि यह पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है स्पीड काम करेगी।
आईफोन 14 प्रो सीरीज में नोच डिस्प्ले को हटाकर ड्यूल पंच होल डिस्प्ले दे रही है। साथ में फ्रंट कैमरे को और बेहतर बना रही है ।
Table of Contents
iPhone 14 Pro Specifications
Display | 6.7″ OLED |
Rear Camera | 13MP+13MP+13MP |
Front Camera | 13MP |
Processor | A16 Bionic |
Memory | 6GB/128GB |
Battery | 3945mAh |
launch | Sep 2022 (expected) |
आईफोन 14 प्रो स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 Pro Display
इसमें 6.7 इंच की 504 पीपीआई वाली ओलेड डिस्प्ले दी है जो पहले से 28% ज्यादा ब्राइटनेस के साथ है।इसमें सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है।
iPhone 14 Pro Camera
इसमें 13 एमपी के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है और फ्रंट में 13 एमपी का कैमरा दिया गया है।
iPhone 14 Pro Performance
इसमें आपको एप्पल के नए चिपसेट A 16 Bionic का प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm पे बेस्ड है, और इसमें फोन ज्यादा फास्ट और स्मूथ काम करेगा। इसमें 6GB की रैम दी गई है और इसमें स्टोरेज के तीन वेरिएंट आते हैं 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी
iPhone 14 Pro Battery
इसमें 3945mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आईफोन 14 प्रो प्राइस
सबसे पहले बात करते हैं iPhone 14 Pro की तो इसमें तीन मॉडल लांच किया 128 GB वाला मॉडल जिसका कीमत 1,05,499 रुपया है दूसरा 256 GB वाला मॉडल जिसका कीमत 1,15,499 रुपया है और 512 GB वाला मॉडल की कीमत 1,25,499 रुपया में उपलब्ध होगा
iPhone 14 Pro Launch date
इस फोन के लॉन्च डेट की बात करे तो ये इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च हो जाएगी
अन्य पढ़ें:-
2 thoughts on “Apple iPhone 14 Pro Price, Specifications And Launch date”