Table of Contents
Asus ROG Phone 5s, ROG Phone 5s Pro गेमिंग फोन जानिए इसमें क्या है स्पेसिफिकेशन
ये फ़ोन Asus ROG सीरीज में नए स्मार्ट फोन की एंट्री होने जा रही है जिसका नाम है ROG Phone 5s
आज इसी फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे
Asus ROG Phone 5s स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.78 इंच की एमोलेड E4 डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है।
इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 मेगापिसेप का प्राइमरी कैमरा दिया गया है 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है और साथ में 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 888+ का प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 11 पे बेस्ड है।
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 6000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है साथ में इसमें 65W का फास्ट चार्जर दिया गया है जो 30 मिनट में 75% चार्ज कर देगी।
इस फोन में 8 जीबी से लेकर 12 जीबी तक का रैम दिया गया है और 128जीबी से 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है।
ये फोन 15 फरवरी को लॉन्च हो जाएगी
Asus ROG Phone 5s Specification
Display 6.78″ Amoled E4 144Hz Refresh Rate
Camera
Rear Camera 64MP +13MP +5MP
Front Camera 24MP
Ram 8GB/12GB
Storage 128GB/256GB
Processor Snapdragon 888+
Battery 6000mAh
Price
8GB+128GB 49,999 Rs
12GB+256GB 57,999Rs
Asus ROG Phone 5s Pro Specifications
Same as ROG Phone 5s
Ram 18GB+512GB
Price 79,999
हमको भी ये फोन लेना था but समाज में नहीं अरहा h कों सा फोन ले 60000 के अंदर reply my comment
aapko kis purpus ke liye lena hai, uske hisab se dekhe