क्रिप्टो मार्केट गिरने का कारण ये है
जब से भारत सरकार ने क्रिप्टो की बात संसद मे की है तभी से क्रिप्टो कर्रेंसी का कीमत घट गयी है।
आज बात करते है की क्रिप्टो लगातार क्यों गिरती जा रही है
लेकिन कोई भी नहीं कह सकता है कि क्रिप्टो हमेशा ऊपर की ही ओर जायेगी ये कभी नीचे की ओर लुढ़केगा या फिर ऊपर जायेगा
हालांकि भारत सरकार सिर्फ उन क्रिप्टो कर्रेंसी पर बैन लगा रही है जो अपने लेन देन को private रखते है, इन सभी Private Crypto Currency पर भारत मे बैन लगाया जायेगा।
लेकिन ट्विटर पे ये भी कहा जा रहा हां की यूएस में 50सालो में पहली बार स्टॉक मार्केट तेजी से नीचे की ओर गिरा है शायद इसी वजह से क्रिप्टो मार्केट भी गिर रहा है।
और दूसरे तरफ चाइना को भी दोष दिया जा रहा है कि वहां के नियम को वजह से ये डिप आया है।
वैसे आप चाहे तो इस डिप में क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है क्योंकि आने वाले महीनों में इसमें लंबा उछाल देखने को मिलेगा ।
भारतीय क्रिप्टो के बारे में
भारत सरकार ने Crypto Currency को एक संपति जैसे हम सोना को खरीदते है वैसे ही भारत सरकार ने क्रिप्टो को एक डिजिटल संपति के तौर पे रखी जायेगी, और इसपे टैक्स भी लगेगा। RBI भी अपनी Crypto Currency लौंच करने वाली है डिजिटल रुपए जिससे वो इस क्रिप्टो को centralized रखेंगे। वित्तमंत्री सीतारमण ने इसे एक बुरा इंवेस्मेंट् बताया है जिससे लोगो अपने पैसे खो दे रहे है। और पेश किया जाने वाला बिल नया होगा | सूत्रों के अनुसार क्रिप्टो बिल में बैन लगाने के स्थान पर क्रिप्टो के जोखिमो पर चर्चा इसके निवेश और इसे संपत्ति का दर्ज़ा देने एवं इसकी ट्रेडिंग और निवेश पर tax लगाने से सम्बंधित विषयों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
नोट:- ये सभी न्यूज इंटरनेट से लिए गए है।