Table of Contents
Doller Cost Average Kya Hai, Or Iska Upyog Kaise Kiya Jata Hai
आज कल Crypto Currency एक ट्रेंड बन गया है जो शेयर बाजार से भी ज्यादा Return देता है इससे लोग रातों रात अपना इंवेस्ट किया गया पैसा को दो गुन्ना 3 गुन्ना यहाँ तक दस गुन्ना तक करते है लेकिन कभी कभी कई लोग अपने इंवेस्ट किया गया पैसा खो देते है। इसी को देखते हुए हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हुँ जिससे आप अपना पैसा को डूबने से बचा सकते है तो चलिए जानते है वो तरीका कोनसा है।
डॉलर कॉस्ट एवरेज क्या हैं? What is Doller Cost Averaging
Cryptocurrency मे इंवेस्ट करने का सबसे अच्छा और लो रिस्क तरीका है DCA ( Dollar Cost Average ) तरीका तो इसमे होता ये है की आप कोई एक रकम चुन कर हर हफ्ते या हर महीने मे एक ही रकम को आपके पसंदीदा Crypto Coin पे इंवेस्ट करना है जो आपको लगे की वो coin भी आपका पैसा नही डूबा सकती है।
जो बाद में जा के आपको एक अच्छा खासा रिटर्न देगी चाहे क्रिप्टो मार्केट में में कैसा भी उतार चढ़ाव आए।
कैसे कोई अच्छा Crypto Currency चुनें?
Crypto Currency मे डिमांड एंड सप्लाई के वजह से इसका कीमत मे बदलाव आता है जैसे की किसी coin ज्यादा लोग इंवेस्ट करते है तो उसका कीमत उपर जाता है और किसी coin को बेचने पे उसका कीमत नीचे गिरता है। तो Crypto Currency मे इंवेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका ये है की जो भी Crypto Currency कई साल से अच्छे Return दे रही है तो वो coin आपके लिए अच्छा coin साबित हो सकता है और एक तरीका ये भी है की जो coin मार्केट मे पॉपुलर है उसमे इंवेस्ट करे।
DCA इंवेस्टमेंट के फायदे
DCA ट्रिक से हमे ये फायदा होता है की अगर मार्केट एक दम नीचे भी हो तभी भी आप अपना कोई Coin नही बेचिये और DCA तरीके को अपनाइये क्युकी अगर आप जब मार्केट अच्छा चल रहा हो तब किसी एक coin का कीमत 1 रुपया हो और आप हर हफ्ते 100 रुपये इंवेस्ट करेंगे DCA तरीके से तब आपको वो Coin, 100 रुपये मे 100 coin मिलेंगे और जब मार्केट 50% डाउन हो तब आपको 100 रुपये के 200 coin मिलेंग और ऐसे ही आप खरीदते रहेंगे जब मार्केट उपर जायेगी तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।