Table of Contents
How To Check Your iPhone Original Or Clone | कैसे पता करे की iPhone असली है या नकली
हमलोग जानते है की आज के समय में आईफोन भी नकली आने लगा है और वो नकली वाला आईफोन हमे 10 से 15 हजार के बीच में मिल जाता है परन्तु असली वाला आईफोन की कीमत बहुत ही ज्यादा होती है
इसलिए हम जब भी आईफोन ले तो यह पता कर ले की आईफोन असली है या नकली
कैसे पता करे की आईफोन असली है या नकली | How To Check iPhone Is Origional Or Not
- सबसे पहले हम गूगल ओपन करेंगे
- Checkcoverage.apple.com सर्च करेंगे
तो को वेब साइट खुलेगा उसमे आपको लिखा होगा की
- Enter Your Serial Number
तो वहा पे हमे अपना आईफोन का सीरियल नंबर डालना होगा और
- फिर captcha कोड भरने के बाद चेक पर क्लिक कर देंगे
यदि वह फोन असली होगा तो वहा आईफोन का सारा डिटेल्स दिख जायेगा
यदि वह नकली आईफोन होगा तो वहा invalid Serial number बताएगा
तो इस माध्यम से हम जान सकते है की आईफोन असली ही या नकली
वैसे और सारी कई बाते होती है जाए हम जान सकते है की आईफोन असली है या नकली
कैसे पता करे की आईफोन कितना पुराना है | Kaise Pata Kare Ki iPhone Kitna Purana Hai
- इसके लिए सबसे पहले हमें गूगल खोलना होगा और
- वहां सर्च करना होगा www.iphoneox.com
- फिर यहां लिखा होगा Enter EMEI Here
- वहां पर आपको अपना ईएमआई डालना है
- आई एम नॉट रोबोट पर क्लिक करना है
आप आपके आईफोन का सारा डिटेल चल आएगा
कि वो कब बना कितना पुराना है,कितना जीबी रैम है सारा डिटेल आ जायेगा।
आईफोन में सीरियल नंबर कैसे निकाले | iPhone Me Serial Number Kaise Nikale
इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा
वहां जनरल लिखा हुआ उस पर जाना होगा
फिर अब आउट पर जाना होगा
फिर वहां पर सीरियल नंबर लिखा रहता है
आईफोन आईएमइआई नंबर कैसे निकाले | iPhone Me IMEI Number Kaise Nikale
इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा
वहां जनरल लिखा हुआ उस पर जाना होगा
फिर अब आउट पर जाना होगा
यहां पर आपको ईएमएआई नंबर दिख जाएगा।
3 thoughts on “How To Check Your iPhone Original or Clone । कैसे पता करे की Iphone असली है या नकली”