Infinix आए दिन अच्छे-अच्छे फोन कम कीमत पे लौंच कर रहा है जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है इसी तरह दिसंबर मे नए फोन लौंच करने वाली है जिसका नाम है Infinix Note 11s ये Infinix Note 11 सीरीज का फोन होगा। इस फोन मे कई सारी फीच होंगे जैसे की गेमिंग प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, बड़ी स्क्रीन और भी कुछ होगा। Infinix Note 11s Specifications Infinix Note 11s मे 6.95 इंच का 120Hz IPS LCD डिस्प्ले दिया जायेगा। इस फोन के डिस्प्ले पर पंच होल मे 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है और पीछे की तरफ तृप्पल कैमरा सेट-अप है जिसमे मैन सेंसर 50 MP का है और 2 MP का डेपथ सेंसर और 2 MP का मैक्रो लेंस लगा है। इस फोन की प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Mediatek Helio G96 का गेमिंग प्रोसेसर दिया जायेगा। इस फोन को 4 GB, 6 GB, 8 GB RAM की ऑप्शन मे लौंच किया जायेगा इसके साथ इसमे 3 GB का वर्चुअल RAM भी दिया जायेगा। Infinix Note 11s मे 5000 mAh की बैटरी दी गयी है और इसके साथ 33W का चार्जर भी दिया जा रहा है। इसमे सेकुरिटी के लिए Side-Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर और Face-Unlock है। बताया जा रहा है की इस साल के दिसंबर मे इस फोन को लौंच किया जायेगा और इसको ₹15,999 मे मार्केट मे लौंच किया जायेगा।
Table of Contents
Infinix Note 11s Highlight Features
Infinix Note 11s Price
Infinix Note 11s Launch Date
Infinix Note 11s Full Specifications
Infinix Note 11s Display
Infinix Note 11s Performance
Infinix Note 11s Camera
Infinix Note 11s Battery
Infinix Note 11s Sensors