इंफिनिक्स की तरफ से आने वाला नया फोन जो डॉक्टर स्ट्रेंज एडिशन Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo लांच हो चुका है इस पोस्ट में इंफिनिक्स नोट 12 के बारे में जानेंगे, Infinix Note 12 Price in india
Table of Contents
Infinix Note 12 Key Specs
Display | 6.67″ FHD+ Amoled |
Rear Camera | 50MP+2MP+AI Camera |
Front Camera | 16MP |
Processor | MediaTek Helio G88 |
Ram | 4/6GB |
Storage | 64/128GB |
Battery | 5000 mAh 33W |
Price | ₹11,999 |
इंफिनिक्स नोट 12 स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 12 Display
इंफिनिक्स नोट 12 में 6.7 इंच की FHD+ Amoled डिस्प्ले दी गई है जो 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है ।
Infinix Note 12 Camera
इस फोन के कैमरा की बात करे तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 8 MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है और 2 MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है, फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है ।
Infinix Note 12 Performance
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक हेलिओ G88 का प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 11 पे काम करता है, इस फोन के मेमोरी की बात करे तो इसमें दो वेरिएंट है 4/64GB और 6/128GB उपलब्ध है।
Infinix Note 12 Battery
इस फोन की बैटरी को बात करे तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Infinix Note 12 Price in India
इस फोन के कीमत की बात करे तो 4/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 और 6/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है ।
ये फ़ोन 2 कलर में उपलब्ध है
Jewel Blue, Force Black