Table of Contents
Jio phone Next Price in India
Jio Phone 1 और Jio Phone 2 के बाद Jio Phone का सदस्य आ रहा है Jio Phone Next Jio का अगला फोन होने वाला है जो एक स्मार्टफोन होगा। Jio Phone Next पिछले Jio Phones के कमिया को पूरा करने वाली है,Jio Phone Next Android 11 पे बेस्ड होगा और इसमें गूगल के सभी सिस्टम होंगे।
Jio Phone Next Specification
Jio Phone 1 और Jio Phone 2 एक keypad फीचर फोन था, और वे सभी KaiOS पे काम करते थे, जिसके वजह से उसमें हम कोई बाहरी apps इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
Jio Phone Next में 5.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगी। इस फोन की कैमरा की बात करे तो, इसमें 13MP सिंगल कैमरा सेट-अप होगा, और फ्रंट में 8MP का कैमरा होगा। इस फोन में 2500mAh की बैटरी होने वाली है। Jio Phone Next में Qualcomm Snapdragon 215 का प्रोसेसर होने वाला है जो Quad Core 1.4 GHz का प्रोसेसर होगा।
इस फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा
2 GB RAM और 16 GB इंटरनल स्टोरेज होगा।
इस बार Jio Phone में 2 Sim का सपोर्ट देखने को मिलेगा दोनो sim nano टाइप होंगे।
इस फोन की कीमत ₹3,499 होने वाली है, और ये 10 September को लॉन्च होगी।
Jio Phone Next Key Specs
Android v11
Performance
Snapdragon 215
Quad Core, 1.4 GHz
2 GB RAM
Display
5.5 inches (13.97 cm); LCD
720×1440 px (293 PPI)
Bezel-less
Rear Camera
Single Camera Setup
13 MP Primary Camera
LED Flash
Front Camera
8 MP
Battery
2500 mAh
General
SIM1: Nano, SIM2: Nano
16 GB internal storage, expandable upto 128 GB
Jio Phone Launch Date And Price
इस फोन की कीमत ₹3,499 होने वाली है, और ये 10 September को लॉन्च होगी।