Lenovo Legion Y90 Price, Launch Date And Specifications
लेनोवो एक गेमिंग स्माटफोन लॉन्च करने वाली है जिसे टीना की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है मॉडल नंबर 170061 के नाम से, टीना की वेबसाइट पर इस फोन की कलर के बारे में भी बताया गया है इसमें लगभग 7 से 8 कलर होंगे ब्लैक वाइट ब्लू ग्रीन सिल्वर और ग्रे इत्यादि।
लेनेवो लीजन y90 स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो ने इस फोन को लेनेवो लीजन Y90 का नाम दिया
इस फोन की खासियत की बात करें तो इसे गेमिंग के परपस से बनाया गया है इसमें 6.9 इंच के सुपर अमोलेड डिस्पले जो 2460*1080 पिक्सेल फुल एचडी प्लस काम करती है साथ में 144Hz का रीफ्रेश रेट दिया गया है। साथ में कंपनी का कहना है कि इसे 8जीबी, 12जीबी, 16Gजीबी और 18 जीबी में उपलब्ध कराया जाएगा साथ में इसमें वर्चुअल राम की भी सुविधा होगी जिसमें आप 4GB रैम तक बढ़ा सकते हैं। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB, 256GB, 512GB तक का स्टोरेज दिया गया।
इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें रीयर कैमरा 48 या 64 मेगापिक्सल पर कार्य करेगा और साथ में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ 2.995 गीगाहर्टज पर काम करेगा।
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 2650mAh की ड्यूल बैटरी सेटअप दिया गया जो 68 वाट के फास्ट चार्जर का सपोर्ट करेगी।
इस फोन की कीमत की बात करें तो अभी तक इसकी कीमत नहीं दि गई
Lenovo Legion Y90 Features
- Display 6.9″ Amoled
- Camera 48/64MP +16 MP
- Front Camera 8MP
- Ram 8/12/16/18GB Upgrade 4GB
- Storage 128/256/512 GB
- Processor Snapdragon 8 Gen. 1 SoC
- Battery 2650mAh Dual Battery 68W