हाल ही में नोकिया एक नए फोन को लांच करने वाली है जो 6 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में लॉन्च हो जायेगी। नोकिया सभी ब्रांड को टक्कर देने के लिए नोकिया G50 5G लॉन्च कर रही है जो किफायती रेंज में एक अच्छा फोन साबित होगी। नोकिया जी50 5G में 4GB रैम के साथ के साथ क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 480 चिपसेट और बड़ी बैटरी 5000 mAh और साथ में 48 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है।
Nokia G50 Specifications
नोकिया G50 जी फोन में 6.82 की एक बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले दे रही है । इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia G50 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन का 480 चिपसेट दिया गया है जो 5G बेस पे काम करेगा। साथ में एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट दिया गया है। नोकिया जी50 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसमे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का स्टोरेज भी मिलता है
Nokia G50 5G Price in India
नोकिया G50 5G दो वेरिएंट में लॉन्च हुई है जिसमे बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलता है इसके ऊपर वाले वेरिएंट की बात करे तो इसमें 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है ग्लोबल लेवल पे इसकी कीमत 22000 रुपए तथा 128जीबी वाले मॉडल की कीमत 24000 रुपए तक होगी इंडिया में इसे शायद से कम कीमत पे लॉन्च किया जाएगा।
ये आपको दो अलग अलग रंगो में देखने को मिलेगा Midnight Sun और Ocean Blue
Nokia G50 5G Launch Date
इस फोन को ग्लोबल इवेंट के दौरान 6 अक्टूबर 2021 को लांच किया जाएगा ।
Nokia G50 5G Features
Nokia G50 Display
Size 6.82 inch LCD IPS Display
Resolution 720*1560 pixel
Type IPS LCD Display
Nokia G50 Design
Dimensions 173.8*77.7*8.9 mm
Weight 220g
Nokia G50 Camera
Main Camera Triple 48M,F/1.8,(wide) 5 MP
Ultra wide and 2 MP Depth
Front Camera 8 MP
Nokia G50 Processor
Chipset Qualcomm Snapdragon 480 5G 8nm
OS Android 11
CPU Octa core
GPU Adreno 619
Nokia G50 Memory And Storage
Ram 4GB/6GB
Internal Storage 64GB/128GB
Nokia G50 Battery
Type Li-Po 5000mAh
Charging Fast Charging 18W
USB Type C