Nothing Phone 2 इस फोन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट बर्सिलोना में हुए MWC में हो रहे फोन शो में हो गई हैं कि इस फोन में Qwalcomm snapdragon का कौन सा चिपसेट रहने वाला है।
Nothing Phone 2 Release date
इस फोन की लॉन्च डेट की बात करे तो यह इसी साल तीसरे तिमाही तक आ सकता है।
इस फोन के बारे में अनाउंसमेंट दुनिया के सबसे बड़े फोन शो, जो सोमवार को बर्सिलोना में शुरू हुआ था उसी में nothing के तरफ से यह घोषणा की गई।
कंपनी अपने चिपसेट पार्टनर क्वालकॉम का सहारा लिया और एक दिन पहले ही नथिंग के संस्थापक कार्ल पेई ने ट्वीट किया किया MWC में स्टैंड होना हमारे wibe के अनुकूल नहीं है।
इस बार इस फोन की लुक और भी तगड़ी होने वाली है।
इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन का 8 सीरीज का चिपसेट होने वाला है, अब ये देखना है की इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन+ 1 आता है या स्नैपड्रेगन 8 जेन 2
यह फोन पहले से बहुत ही अपग्रेड और प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाला है।
Nothing Phone 2 Price in India
Nothing Phone 1 में भी बहुत ही अच्छे स्पेसिफिकेशंस दिए गए थे, और यह फोन समय के साथ सक्सेस भी हुआ, ऐसा कहा जा सकता है, क्योंकि यह एक नई कंपनी थी। Nothing Phone 1 की कीमत 29,999 रुपये है , और अभी तक Nothing Phone 2 की कीमत की लिक्स अभी बाहर नहीं आई है ।
2 thoughts on “Nothing Phone 2 आ रहा है स्नैपड्रेगन 8 सीरीज के इस चिपसेट के साथ”