OnePlus 11 लॉन्च हो चुका है चाइना में, 7 फरवरी को यह इंडिया मे भी लॉन्च हो जाएगा, इस पसोट मे आज हम बात करेंगे OnePlus 11 के बारे में,
इस फोन में 2K डिस्प्ले दी गई है फ्लेक्सिबल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ, साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस का प्रोटेक्शन आता है।
इस फोन में 6.7 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है फ्लेक्सिबल कर्व्ड ई4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ, साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस का प्रोटेक्शन आता है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।
इस फोन के कैमरा की बात की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का Sony IMX890 OIS वाला प्राइमरी कैमरा और 48MP का Sony IMX581 का अल्ट्रावाइड कैमरा 119° एंगल , 32MP का Sony IMX709 का 2X टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16MP Sony IMX 471 का कैमरा दिया गया है
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया गया है , इसमें ऑक्सीजन ओएस दिया गया है जो एंड्रॉयड 13 पे बेस्ड है।
इस फोन में 16 जीबी तक की LPDDR5X रैम और 512जीबी तक की UFS 4.0 वाली स्टोरेज दी गई है ।
इस फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च हुए है 12/256GB और 16/256GB और 16/512GB
इस फोन के बैटरी को बात करे तो इसमें 5000एमएएच की बैटरी दी गई है टाइप सी पोर्ट के साथ में 100 वाट का सुपर फास्ट चार्जर आता है, जो फोन को 15 मिनट में 50% चार्ज कर देता है।
इस फोन के कीमत की बात करे तो,
12/256GB- ¥3,999
16/256GB- ¥4,399
16/256GB- ¥4,899
इंडिया में यह फोन 55 हजार रुपये के आस पास लॉन्च होगी ।
इसमें कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं
जैसे:-
डिस्प्ले फीचर्स हाइपर टच मोड, रीडिंग मोड, नाइट मोड, आई कंफर्ट मोड, ऑटो ब्राइटनेस
फिंगरप्रिंट इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
हाइपर बूस्ट गेमिंग इंजन
एलेक्सा बिल्ड