Oppo Find N2 Flip 15 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च हो जाएगा । यह एक फ्लिप फोन है, इसे आधा से फोल्ड किया जा सकता है, इस पोस्ट में इसी फोन के बारे में जानेंगे
यह ऑपपो के तरफ से फ्लैग्शिप फोन होने वाला है जो फोल्ड भी हो सकता है, सैमसंग फ्लिप फोन की तरह ।
Oppo Find N2 Flip 5G ये फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध हो जाएगा ,
Oppo Find N2 Flip Specifications
इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस गुणवत्ता वाली Foldable अमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । साथ में यह HDR 10+ को सपोर्ट करता है, इसमे कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है।
इस फोन के कैमरा की बात करे तो इसमें रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का मेन कैमरा वही 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फ़ी सेंसर दिया गया है।
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मेडियाटेक डायमेनसीटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 13 के साथ दिया जायेगा । यह color os 13 को सपोर्ट करता है।
इस फोन मेमोरी की बात करे तो इसमें 16 जीबी तक की lpddr5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता दी गई है।
इस फोन में 4300 mAh की बैटरी दिया गया है जो 44वाट के सुपर वूक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Oppo Find N2 Flip Price in India
इस फोन के कीमत की बात करे
लिक्स के अनुसार इस फोन की कीमत 80 हजार रुपये से शुरू हो सकती है ।
यह 3 कलर मे उपलब्ध होगा
Black , Gold, Violed
और पढ़ें :-
Oppo Reno8 T 5G प्राइस & स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Drone Camera लॉन्च डेट, प्राइस & स्पेसिफिकेशन्स : उड़ने वाला कैमरा फोन जानिए खासियत
1 thought on “लॉन्च होने वाला है, ओप्पो का दमदार फ्लिप फोन: Oppo Find N2 Flip”