POCO C3 आ गया है जानिए इसके स्पेसिफिकेशन । POCO C3 LAUNCHED KNOW THERE FEATURES …
POCO C3
THE GAME CHANGER
Xiaomi ने अपने सब ब्रांड पोको की नई सीरीज C3 लॉन्च कर दी है, और इसके साथ इसे गेम चेंजर टाइटल भी दिया गया है, जिससे यह अपने खासियत को दर्शाता है कि यह एक गेमर के लिए उचित फोन है।
पोको ने बहुत ही कम कीमत पर एक बेहतरीन मोबाइल लॉन्च कर दिया है, पोको ने हमेशा ही एक उचित मोबाइल उपलब्ध कराया है शायद ये भी उम्मीदों पर खरा उतरेगा ।
चलिए जानते है इसकी खास बातें
POCO C3 में 5000mah की बड़ी बैट्री दी गई है, 6.53इंच का HD+ इमरसिव डिस्प्ले दिया गया है,यह P2i splash proof nano coating को सपोर्ट करता है।
इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा 2MP portrait camera ,2MP माइक्रो कैमरा, तथा 5MP का फ्रंट कैमरा आता है।
यह मीडियाटेक हिलियो G35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है जो एक गेमिंग प्रोसेसर है।
यह दो वेरिएंट में आता है
3GB RAM+32GB ROM–(7,499)
4GB RAM+64GB ROM–(8,999)
इसमें तीन रंग आते है
Arctic Blue
Lime Green
Matte Black
ALSO READ :-