Realme 10 4G इंडोनेशिया में 9 नवंबर को लॉन्च हो रहा है और 11 नवंबर से उसकी सेल सेल चालू है, ये इंडिया लगभग उसी के आसपास रिलीज हो जायेगी
- लेकिन Realme 10 Pro सीरीज नवंबर लास्ट तक लॉन्च हो सकता है।
- इस फोन की कीमत 15000 से 17000 रुपए के बीच होगी
- इस फोन की 3 वेरिएंट लॉन्च होगी 4/128GB 8/128GB 8/256GB
Table of Contents
Realme 10 4G Specifications
Display | 6.5″ FHD+ Amoled 90Hz |
Rear Camera | 50MP+2MP |
Front Camera | 16MP |
Processor | MeadiaTek Helio G99 SoC |
RAM | Upto 8GB |
Storage | Upto 256GB |
Battery | 5000 mAh 33W (Type C) |
Price | 15000 Approx |
Realme 10 4G Features in Hindi
Realme 10 4G Display
इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड पंच होल डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Realme 10 4G Camera
इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है , सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
Realme 10 4G Performance
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 SoC ka प्रोसेसर दिया गया है जिसका AnTuTu स्कोर 4 लाख के पार है। ये एंड्रॉयड 12 और Realme UI 3.O पे काम करता है। इस फोन में 8जीबी तक का रैम मिलता है जिसे 8जीबी रैम और बढ़ा सकते हैं , और 256जीबी तक का स्टोरेज क्षमता मिलता है।
Realme 10 4G Battery
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है 33W के टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ।
Realme 10 4G Price
इस फोन के कीमत की बात करे तो ये 15000 रुपए से 17000 रुपए के बीच में देखने को मिल सकता है।
और पढ़ें: – Redmi Note 12 Price & Specs in Hindi
2 thoughts on “Realme 10 4G Price & specifications in Hindi”