Realme Note 10 इंडिया मे लॉन्च हो चुका है , जिसमें Realme Note 10, Realme Note 10 Pro, Realme Note 10 Pro+ है।
आज इस पोस्ट में बात करेंगे Realme Note 10 Pro+ के बारे में
Realme Note 10 Pro+ में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है , पहली बार नंबर सीरीज में realme कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च हुआ है , इसकी कीमत लगभग ? रुपये के करीब है ।
Realme Note 10 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच की FHD+ वाली Amoled डिस्प्ले दी गई है ,120Hz की रिफ्रेश रेट दिया गया है ।
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 1080 का प्रोसेसर दिया गया है , और इसमें Android 13 दिया गया है।
इस फोन के रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 12GB तक का रैम और 512GB तक का स्टोरेज उपलब्ध है,
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।
इस फोन के कीमत की बात करे तो ये Realme 10 Pro 6/128जीबी वाले वेरिएन्ट की कीमत 18,999 रुपये है और 8/128 जीबी वाले वेरिएन्ट की कीमत 19,999 रुपया है , वहीं Realme 10 Pro+ 6/128 जीबी वाले वेरिएन्ट की कीमत 24,999 रुपये और 8/128 जीबी वाले वेरिएन्ट की कीमत 25,999 रुपये है ।