Realme 8i Specification, Launch Date

Realme 8i Price in India and Specification

Realme 8i Price In India and specification

रियालमी 8 के सफलता के बाद Realme अपने 8 सीरीज से 8i लॉन्च कर चुका है जिसकी कीमत और विशेषताएं नीचे दी गई है।

Realme 8i specification

Realme 8i में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 120hz का रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
इसमें 50मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा साथ में 2 मेगापिक्सल के और दो कैमरा होंगे। इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
इसकी शुरुआत 4जीबी के रैम से होगी और स्टोरेज 128जीबी होगा। इसमें मीडियाटेक हेलियो G96 का प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 11 में काम करेगा ।
साथ ही इसमें 3.5 mm ka जैक भी देखने को मिलेगा।इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
ये पहला फोन होगा जिसमे G96 का प्रोसेसर दिया जा रहा है।

Realme 8i Specification

6.59inch FHD+ Display
50MP+2MP+2MP Rear Camera
16MP Front Camera 
4GB/6GB RAM 64GB/128GB Expandable 256GB
ROM UFS 2.2
MediaTek Helio G96 Processor
Android 11
5000mAh Battery
3.5mm Jack

Realme 8i Price in India

4GB + 64GB – 13,999 रुपए
6GB + 128GB – 15,999 रुपए

Leave a Comment