Realme Narzo 9i |
Realme Narzo 9i Speicifications, Launch Date And Price
Realme ने सितम्बर के महीने मे ही Realme Narzo 50i को लौंच किया था, जो दो वरिएंट मे लौंच किया गया था 2 GB + 32 GB और 4 GB + 64 GB जिसकी कीमत₹7,499 और ₹8,999 थी।
तो अब इसी Narzo सीरीज मे Realme Narzo 9i को लौंच करने वाली है जिसमे बताया जा रहा है की इसमे 6 GB RAM वाला वरिएंट भी होगा। ये फोन ₹10k से ₹14k के बीच की कीमत पे लौंच होगा।
Realme Narzo 9i Specifications
Realme Narzo 9i की लीकस् बता रही है की इसमे 6.5 इंच की एक FHD+ IPS LCD वाली डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ भारत मे लौंच होगी। लीकस् से पता चल रहा है की इसमे पंच हॉल कट आउट वाला सेलफी कैमरा होगा जिसमे 16 MP का सेंसर होगा।
इस फोन के रियर मे त्रिपल कैमरा सेट-अप होगा जिसमें मैन सेंसर 50 MP का होगा और 8 MP का उल्ट्रा वाइड के साथ 2 MP मैक्रो लेंस होगा। Narzo 9i मे 5000 mAh बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा ऐसी लीकस् भी आ रही है।
Realme Narzo 9i के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे Qualcomm Snapdragon 680 वाली चिपसेट होगी। इस फोन मे सेकुरिटी के लिए Side-Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
Realme Narzo 9i Price
इस फोन की कीमत क्या होगी अभी इसकी कोई जानकारी नही है पर ये फोन ₹10,000 से 14,000 के कीमत पे लौंच होगी।