Redmi वालों ने कमाल कर दिया उन्होंने सारे वैरीयस तोड़ दिया अगर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बात करते हैं उन्होंने हाल ही में लॉन्च हुए फोन Realme जीटी3 आया था वह सबसे फास्ट चार्जिंग 240W सपोर्ट का चार्जिंग था।
Redmi ने अनाउंस कर दिया है की उनका 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी आ रहा है। जो 4100 वाट वाले फोन को मात्र 5 मिनट में 0 टू 100 चार्ज कर देगा।
इसमें 10% चार्ज मात्र 40 सेकंड में होगा और 50% चार्ज 2 मिनट के अंदर हो जायेगा । देखते हैं कि ये कब तक लॉन्च होता है, उसके बाद ही कहा जायेगा की ये वर्डिक्ट है या नहीं।
कई सारे फोन आए जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग से शुरू हुआ और आते आते अब तक 240W का फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है।
हालांकि रेडमी अपने चार्जर को 300W तक चार्ज करने में सक्षम बताता है, लेकिन चार्जिंग के दौरान यह केवल 290W तक हिट करता है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है रेड़मी वालों के लिए। रेडमी नोट 12 के डिस्कवरी संस्करण में नौ मिनट में 210W पर चार्ज करने के कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को हरा सकता है।
Nothing Phone 2 आ रहा है स्नैपड्रेगन 8 सीरीज के इस चिपसेट के साथ
1 thought on “आने वाला है Redmi का 300W चार्जिंग फीचर जो 5 मिनट मे 100% चार्ज कर दे”