आज इस पोस्ट में बात करेंगे Redmi K50 के स्पेसिफिकेशन के बारे में
Redmi K50 Specifications
Xiaomi ने इंडिया मे अपने Redmi के के सीरीज को बंद कर दीया है। पर चीन मे जो के सीरीज के फोन लौंच होते है वो इंडिया मे किसी और नाम से आते है।
इसी तरह Xiaomi चीन मे अपना इस सीरीज को लौंच करने की तैयारी मे है। पिछले काफी समय से इस सीरीज के की लीकस् सामने आ रही है।
Redmi K50 Launch Date
एक टिपस्टर है जो इस फोन के बारे मे काफी लीकस् कर रहा है। टिपस्टर Digitalchatstation का कहना है की Redmi K50 सीरीज 2022 के Q1 तक लौंच किया जायेगा।
Redmi K50 Processor
Digitalchatstation का कहना है की Redmi K50 सीरीज के चार फोन इन चार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1, Snapdragon 870, MediaTek Dimensity 7000, और Dimensity 9000 के साथ आयेंगे। रिपोर्ट की माने तो इस Redmi K50 सीरीज मे एक 2 गेमिंग फोन भी है जिसमे Redmi K50 Gaming और Redmi K50 Gaming Pro के नाम से चीन मे लौंच होंगे।
इस फोन का यह फोन Dimensity 7000 चिपसेट के साथ आयेगा। इस स्मार्टफोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। Redmi K50 Gaming Pro फोन Mediatek के Dimensity 9000 SoC के साथ लौंच किया जा सकता है। Redmi K50 गेमिंग स्मार्टफोन में 120Hz या 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है।
रेडमी के इस फोन में OLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में In-Display फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स की माने Xiaomi Redmi K50 सीरीज़ के दो स्मार्टफ़ोन Snapdragon 870 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ भी लौंच किया जा सकता है। ये सभी फोन इंडिया मे रिब्रैंड् हो के किसी और नाम के साथ आयेंगे।