Credit:letsgodigital |
सैमसंग अपने नए टैब के साथ मार्केट में फिर आने वाला है जिसे Samsung Galaxy Tab S8 Ultra के नाम से जाना जाएगा। कंपनी का कहना है की यह फरवरी के बाद इसे अनाउंस करेगी।
तो आइए जानते है सैमसंग गैलेक्सी एस 8 अल्ट्रा के बारे में
Samsung Tab S8 Ultra Specifications
सैमसंग टैब एस 8 में 14.6 इंच की बड़ी सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो एचडीआर10+ को सपोर्ट करती है वो दी गई है, इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है तथा 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। इस बार कंपनी ने कहा है की तब में सामने की तरफ एक नोच होगा जिसमे सेल्फी कैमरा होगा जो ड्यूल होगा, सेल्फी कैमरा में 12 + 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में 11200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45 W के फास्ट चार्जिंग को सिप्प्रोट करेगी।
इसमें सबसे कम 8 जीबी /128 जीबी के स्टोरेज वाला वेरिएंट है उससे ऊपर 12 जीबी /256 जीबी उससे ऊपर 12जीबी /512 जीबी वाला वेरिएंट है और सबसे ऊपर वाला वेरिएंट 16जीबी/512जीबी वाला है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब s8 अल्ट्रा प्राइस
इसकी कीमत अभी तक बाहर नहीं आया है
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 लॉन्च डेट
N/A
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra Features
- Display 14.6″ Super Amoled HDR10+
- Camera 13 MP + 6 MP and Front Camera Dual 12 MP
- Ram 8GB/12GB/16GB
- Storage 128GB/256GB/512GB
- Battery Li-Po 11200 mAh 45W Fast Charging
- Launch Date NA