VIVO V20 लॉन्च हो चुका है जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफकेशंस ……

 Vivo V20 दिखने में बहुत ही लाजवाब फोन लग रहा है इसके फीचर्स भी बहुत खास हैं तो चलिए देखते है –  

Vivo V20 ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट पर चलने वाला स्मार्टफोन है जिसमें 6.44 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही इसमें 8GB की रैम मौजूद है जिसके साथ 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प आपको मिलते हैं। फ़ोन में पीछे की तरफ भी AG Matte ग्लास है जो इसे स्क्रैच रेसिस्टेंट है। साथ ही फ़ोन पर AF कोटिंग है जो इसे जल्दी से फिंगरप्रिंट कैच करने से बचाता है।

Vivo V20 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर f/1.89 अपर्चर और एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ, इसके अलावा सेकेंडरी8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगललेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ शामिल हैं। वॉटरड्रॉप नौच डिज़ाइन के साथ आने वाले इस फ़ोन में आपको 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया जाता है। कंपनी के अनुसार इसका Eye ऑटोफोकस आसानी से आपकी आँखों को ट्रैक कर सकता है। ये ट्रैकर चलते चलते भी काम कर सकता है और इसी कारण आप बेहतरीन सेल्फी आसानी से क्लिक कर सकते हैं। इसमें नया एंड्राइड11 ओएस फनटचओएस 11 के साथ आएगा।

फ़ोन में 4000mAh की बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। इसके अलावा ड्यूल सिम स्लॉट, ड्यूल 4G VoLTE वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइपसी, माइक्रो एसडी स्लॉट जैसे फीचर भी इसमें शामिल हैं।

PRICE-

Vivo V20 8GB रैम के साथ 128GB वैरिएंट 24,990 रूपए में आएगा और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,990 रूपए है। ये आज से ही प्रीआर्डर के लिए Flipkart पर उपलब्ध है और इसकी सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ने जल्दी ही Vivo V20 SE को भी India में लॉन्च करने की पुष्टि की है।

ALSO READ

BEST MOBILE UNDER 15000

BEST MOBILE UNDER 10000

Leave a Comment