Vivo जल्द ही अपने Vivo X80 सीरीज को लॉन्च करने वाली है, इस सीरीज में Vivo X80 और Vivo X80 Pro को चाइना के बाद इंडिया में लॉन्च करेगी, इन सभी स्मार्टफोन की लिस्टिंग बी आई एस सर्टिफिकेट वेबसाइट पे हो चुकी है, जिससे साफ है की यह जल्द ही इंडिया में 18th may को लॉन्च हो जाएगी, आइए देखते है Vivo X 80 pro के फीचर्स

Vivo X 80 pro के फीचर्स
Vivo X80 Pro लीक्स के अनुसार इसमें 6.78 इंच की एमोलेड एचडीआर10 डिस्प्ले होंगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है
इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें पिछले सीरीज के अपेक्षा कैमरा थोड़ा और अच्छा दिया गया है, 50MP प्राइमरी कैमरा जिसमे जिंबल सपोर्ट, 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो 5X ऑप्टिकल जूम, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया है, फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 32MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है ।
जबकि इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक का लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1  दिया गया है जो एंड्रॉयड 12 पे बेस्ड है, इसके GPU की बात करे तो इसमें Mali-G78 MP10 दिया गया है
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इसमें रिवर्स चार्जिंग का सिस्टम भी दिया गया है
इसे भी पढ़े: Realme GT Neo 3 Price in India and Specifications
Vivo X80 Pro Price 
इस फोन के कीमत की बात करे तो यह 79,999 रुपए की कीमत से शुरू होगा जिसे आप ऑफर में और काम कीमत पे ले सकते हैं।

Vivo X80 Pro Specifications
Display                             6.78″
Rear Camera                    50MP+8MP+12MP+12MP
Front Camera                   32MP
Processor                         Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Ram                                 12GB
Storage                            256GB
Battery                             4700mAh 80W
Launch Date 18th May
Also Read:
 
		
1 thought on “Vivo X80 Pro Price, Specifications and Launch Date”