Oppo Find N2 Flip 15 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च हो जाएगा ।
यह एक फ्लिप फोन है, इसे आधा से फोल्ड किया जा सकता है,
इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस गुणवत्ता वाली Foldable अमोलेड डिस्प्ले दी गई है
इसमे कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है।
यह Oppo के तरफ से फ्लैग्शिप फोन होने वाला है जो फोल्ड भी हो सकता है, सैमसंग फ्लिप फोन की तरह
इसमे 50MP का मेन कैमरा वही 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
फ्रंट में 32MP का सेल्फ़ी सेंसर दिया गया है।
इसमें 16 जीबी तक की lpddr5 रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता दी गई है।