IQOO अपने सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है आप लोगो को पता होगा की IQOO हमेशा फ्लैगशिप लेवल का फोन ले के आता है इनका नया फोन IQOO 9 सीरीज है जिसमे हम आज IQOO 9 के बारे में बात करेंगे।
IQOO 9 Specifications
IQOO 9 में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है साथ में इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है ये पंच होल डिस्प्ले में आता है।
इस फोन के कैमरे की बात करे तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो (UPTO 20X डिजिटल जूम ) कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
इस फोन के रैम की बात करे तो इसमें 8जीबी/256जीबी वेरिएंट और 12जीबी/512जीबी वाला वेरिएंट दिया गया है।
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसके क्वालकॉम का नया स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 (4nm) दिया गया है जो एंड्रॉयड 12 को सपोर्ट करता है।
इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 120W का चार्जर दिया जा रहा है।
इस फोन के कीमत की बात करे तो ये लगभग 47 हजार से 50 हजार के बीच देखने को मिलेगी।
इस फोन के लॉन्च डेट की बात करे तो ये मार्च में पहले सप्ताह में लॉन्च हो जाएगी
IQOO 9 Features
- Display 6.78″
- Rear Camera 50MP+13MP+12MP
- Front Camera 16MP
- Processor Snapdragon 8 Gen 1 (4nm)
- Ram 8GB/12GB
- Storage 256GB/512GB
- Battery 4700mAh 120W Super Fast Charger
- Price 47K -50K
- Launch Date March