Vivo अपने ऑनलाइन सीरीज में एक नए सीरीज को लॉन्च करने जा रही है जिस सीरीज का नाम विवो सीरीज टी होगा
जिसमें 9 फरवरी को वीवो T1 5G लांच होने वाला है जो #SeriesT#Turbolife में होगा
वीवो टी 1 की बात करें तो ये 9 फरवरी को लॉन्च होने वाली है जो ऑनलाइन सीरीज होगा फ्लिपकार्ट पे ।
Vivo T1 5G specification
विवो टीम में 6.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जो 120hz को सपोर्ट करेगी । इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। और फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जहां तक प्रोसेसर की बात है तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रागन का 695 5G प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm पर बेस्ड है। इस फोन में 8 जीबी और 12 जीबी का रैम दिया गया स्टोरीज की बात करें तो 128GB और 256gb का वेरिएंट दिया गया है ।
इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।
जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह लगभग 15000 के अंदर आएगा।
Vivo T1 5G Specifications
- Display 6.67″ IPS 120Hz
- Camera 64MP+8MP+2MP
- Front Camera 16MP
- Processor Snapdragon 695 5G (6nm)
- Ram 8GB/12GB
- Storage 128GB/256GB
- Battery 5000 mAh 44W
Vivo T1 5G Price
4GB+128GB ₹15,990
6GB+128GB ₹16,990
8GB+128GB ₹19,990