बजाज फिनसर्व EMI कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Bajaj Finserv EMI Card Online Apply

Bajaj Finserv EMI Card Online Apply in Hindi – हम सभी लोग आजकल कुछ न कुछ शॉपिंग करते रहते हैं और हम चाहते हैं की हमारे पास भी क्रेडिट कार्ड या Emi कार्ड हो जिससे हम आसान किस्तों में कोई भी मनचाही वस्तु ऑनलाइन खरीद सके, बजाज फिनसर्व कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, Bajaj Finserv EMI Card Online apply

अच्छी बात तो यह की बजाज फिनसर्व कार्ड में हमें कोई ब्याज भी नहीं लगता है और आसान किस्तों में कुछ न कुछ ले सकते हैं
बजाज कार्ड को No Cost EMI Card की तरह भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके EMI का भुगतान हम 3,6,9 और 12 महीनो के आसान किस्तों में कर सकते है। यह कार्ड आपके द्वारा ख़रीदे गए सामान के मूल्य पर निर्भर करता है

Bajaj EMI Card
Bajaj EMI Card

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Bajaj Finance EMI Card Paper

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक डिटेल और
  • साइन

बजाज फिनसर्व EMI कार्ड पाने की योग्यता | Bajaj Finserv EMI Card Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष
  • आवेदक के पास नियमित आय स्रोत होना चाहिए

बजाज फिनसर्व कार्ड बनवाने में लगने वाले शुल्क | Bajaj Finserv EMI Card Fee

  • बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस ₹530 लगते हैं
  • वही बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड रखने वाले का को वार्षिक शुल्क ₹117 प्लस टैक्स चुकाने पड़ते हैं

बजाज ईएमआई कार्ड कैसे बनवाएं | How to Apply Bajaj Finserv EMI Card

बजाज फींसर्व दो प्रकार से बनवाए जा सकते हैं पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन

ऑनलाइन बजाज फाइनेंसर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं :-

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले प्री अप्प्रूव ऑफर चेक करें इसके लिए आप बजाज फिनसर्व के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

  • अपने केवाईसी वेरीफाइड करें
  • OKYC OR CKYC के माध्यम से अपनी केवाईसी सत्यापित करें
  • ऑफलाइन केवाईसी OKYC में आपको आधार नंबर का ऑनलाइन सबमिशन और सत्यापन शामिल है
  • सीकेवाईसी में CKYC के साथ पहले से रजिस्टर आपके पर्सनल विवरण का सत्यापन शामिल है
  • लास्ट में पेमेंट करें
    सबसे लास्ट में ₹530 की जॉइनिंग फीस देनी पड़ती है जो बजाज फाइनेंसर कार्ड का शुल्क है।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवाएं | How to Apply Offline Bajaj Finance Card

  • बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ऑफलाइन बड़ी ही आसानी से बनवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने शहर के नजदीकी बाजार शोरूम या भरे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट स्टोर पर जाना होगा
  • खरीदारी के लिए पसंदीदा प्रोडक्ट चुने
  • स्टोर प्रतिनिधि की सहायता प्राप्त करें और इन स्टोर फाइनेंस का विकल्प चुनें
  • अपना ईएमआई नेटवर्क कार्ड सेट करने के लिए बेसिक डॉक्युमेंट सबमिट करें

SMS के द्वारा Bajaj EMI कार्ड कैसे बनवाएं | Bajaj EMI Card by SMS

एसएमएस सेंड कर के आवेदन करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन से जो आपके बैंक में रजिस्टर है उससे मैसेज बॉक्स में जाकर ईएमआई कार्ड टाइप कर 56070 पर सेंड करना होगा जिसके बाद आपको उसका रिप्लाई 48 घंटों के भीतर आ जाएगा आपसे पूरी जानकारी ली जाएगी उसके बाद आप उस काट के योग्य होंगे तो कंपनी आपको हमारे साथ जारी कर देगी जो आपको 10 15 कार्य दिनों के भीतर आपके पास भेज दिया जाएगा

1 thought on “बजाज फिनसर्व EMI कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Bajaj Finserv EMI Card Online Apply”

Leave a Comment