iQOO 11: iQOO अपने फ्लैगशिप लेवल के फोन में एक और नया नाम जोड़ने जा रही है, iQOO 11 , iQOO 11 Pro, इसके कुछ लिक्स बाहर निकल कर आ रहे हैं । यह दिसंबर 2022 तक चाइना में लॉन्च हो जायेगा।
iQOO 11 इंडियन BIS पर मॉडल 12212 लिस्ट हो चुका है , इस फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 2 का 4nm वाला प्रोसेसर दिया जा रहा है , जो एंड्रॉयड 13 को सपोर्ट करता है ।
iQOO 11 स्पेसिफिकेशंस
इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावायड लेंस और 8MP अन्य सेंसर मिलता है , फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है ।
पढ़ें:- Redmi Note 12 Pro Price & Specs in Hindi
इस फोन में 6.78 इंच की E6 2K अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है 120W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ।
iQOO 11 Launch Date
इस फोन के लॉन्च की बात करे तो यह दिसंबर 2022 में चाइना में लॉन्च हो जायेगा और उसके कुछ दिनों में इंडिया में भी,
iQOO 11 Price
इस फोन के कीमत की बात करे तो यह करें 50 हजार रुपए के करीब में आ सकता है|