Table of Contents
OnePlus 9 RT Price In India, Specifications And Launch Date
OnePlus सस्ते कीमत पे बेहतरीन Flagship phone बनाने वाली स्मार्टफोन कंपनी है। OnePlus ने कई फोन लौंच किए है सस्ते कीमत पर जो एक ट्रू फ्लैगशिप फोन होता है। इसी तरह Oneplus अपना एक नया फोन लौंच करने जा रही है Oneplus 9 सीरीज मे इसका अगला फोन Flipkart के फेस्टिव सिजोन मे लौंच होंगी। इस फोन का नाम है OnePlus 9 RT इस फोन मे कई ऐसे फीचर है जो इसे अपने पहले के स्मार्टफोन से खाश बनाते है इस फ़ोन के कुछ खाश फीचर का बात करे तो इसमे Qualcomm Snapdragon 870 वाला प्रोसेसर होगा और इस फोन मे 50 MP का मैन कैमरा सेंसर होगा। ये फोन की कीमत ₹39,999 हो सकती है पर Flipkart festive Season मे ये आपको ₹35,000 से कम कीमत पे मिलेगा, आगे बात करते है इसके सभी फीचर की।
OnePlus 9 RT Specifications
OnePlus 9 RT मे 6.55 इंच की बड़ी 120Hz Fluid Amoled डिस्प्ले होगी जिसमे बाए साइड एक पंच होल होगा जिसमे 16 MP का फ्रंट कैमरा होगा। इस फोन के पीछे की कैमरा का बात करे तो इसमे क्वाद कैमरा सेट-अप होगा जिसमे मैन सेंसर 50 MP का होगा और 16 MP का उल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा इसके साथ ही 5 MP का मैक्रो कैमरा होगा और 2 MP का देपथ सेंसर होगा। इस फोन का परॉसेसर काफी पॉवरफुल है इसमे Qualcomm का Snapdragon 870 परॉसेसर इस्तेमाल मे लाया गया है। इस फोन मे सेकुरिटी के लिए face Unlock और In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन 4500 mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W का oppo का Dart चार्जर दिया जायेगा। इसको अगले महीने लौंच किया जायेगा।
OnePlus 9 RT Highlights Features
Camera
50 MP + 16 MP + 5 MP + 2 MP
Display
6.5 Inch (16.5 cm)
RAM
8 GB
Storage
128 GB
Performance
Qualcomm Snapdragon 870
Battery
4500 mAh
Price
₹39,999/-
Launch Date
December 2021
OnePlus 9 RT Full Specifications
OnePlus 9 RT Display
Screen Size 6.5 Inches (16.51 cm)
Screen Resolution 1080 x 2400 Pixels
Pixel Density 402ppi
Display Type Fluid AMOLED
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi Touch support
OnePlus 9 RT Performance
Chipset Qualcomm Snapdragon 870
Architecture 64 bit
Graphics Adreno 650
Ram 8 GB
Processor Octa-core (1 x 3.2 GHz Kryo 585 & 3 x 2.42 GHz Kryo 585 & 4 x 1.80 GHz Kryo 585)
OnePlus 9 RT Camera
Camera Setup Quad
Resolution 50 MP, f/1.9, (wide), 16 MP (Ultra Wide), f/2.2, 5 MP, f/2.4, (macro), 2 MP, f/2.4, (depth
Auto Focus Yes
Flash Yes, LED Flash
Front Camera 16 MP
Resolution
OnePlus 9 RT Battery
Capacity 4500 mAh
Type Li-polymer
Charging 65W Dart Charger with USB Type-C
OnePlus 9 RT Sensors
Fingerprint Sensor Yes
Fingerprint Position In-Display
Fingerprint Type Optical
Other Sensors Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass
OnePlus 9 RT Price In India
इसकी कीमत आपको 39,999 रुपए के करीब देखने को मिलेगी और कुछ छूट के बाद यह और काम हो जायेगी
OnePlus 9 RT Launch Date
कंपनी का कहना है की यह फोन इंडिया में करीब दिसंबर के महीने में लॉन्च होगा।