Google के ऐप डेवलपरों के लिए 30% कम किए जाने के बाद PayTm ने पेटीएम मिनी ऐप स्टोर लॉन्च करने जा रहा है।
जिसके बाद वो इंडियन ऐप डेवलपरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करती हुई नजर आ रही है , और खुद को बेहतर बनाने के प्रयास में लगी हुई है।
इस प्लेटफार्म पर ऐप डेवलपर बिना किसी शुल्क के अपने ऐप को लिस्टिंग कर सकते हैं।
PayTm का कहना है कि अब तक इस पहल से 1mg, डोमिनोज़ पिज़्ज़ा ,ओला ,पार्क प्लस,फ्रेश मेन्यू और दैनिक भास्कर समेत 300 से अधिक ऐप जुड़ चुके हैं ।
PayTm Mini App Store में आप सारे ऐप को मोबाइल ब्राउज़र की तरह इस्तेमाल कर सकते है जिसमें आपको कम डाटा और मोबाइल स्टोरेज की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा ।
PayTm के संस्थापक एवं सी ई ओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि ‘ आज मुझे कुछ ऐसा लॉन्च करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है, जिससे सभी भारतीय ऐप डेवलपरों को नया अवसर मिलेगा।
PayTm मिनी ऐप स्टोर युवा डेवलपरों को हमारी पहुंच आओर पेमेंट सिस्टम का लाभ उठाने का मौका देगा । उन्होंने आगे कहा PayTm युजर के लिए भी यह सुविधाजनक होगा, क्योंकि उन्हें अलग अलग कई ऐप डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे।
ALSO READ