Table of Contents
Here Is A Realme Narzo 50a Specification, Price In India And launch Date
Realme के Narzo सीरीज धीरे धीरे यूज़र्स की दिल मे जगह बन रहा है इन सीरीज के पिछले फोन्स काफी लाजवाब और अच्छी कीमत पे लौंच हुई थी, इसी तरह इस बार Realme के Narzo सीरीज की तरफ से एक नया फोन लिस्ट हुआ जी जिसमे बताया जा रहा है की उसमे Mediatek Helio G85 होगा इस परॉसेसर से लगता है की ये फोन Realme Narzo 50a है। ये फोन जल्द ही अगले महीने नवंबर मे लौंच होने वाली है। इस फोन मे क्या सब खाश होने वाले है इसके लिए आगे पढ़ते है।
Realme Narzo 50a Features
Realme Narzo 50a एक बजट रेंज का फोन है फिर भी इसमे वो सब है जो इस फोन को खाश बनाता है। इस फोन मे 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी जिसमे एक 8 MP का कैमरा होगा डिस्प्ले एक उपर के नोच पर एक साथ इस फोन का पीछे का कैमरा का बात करते है तो इसमे 3 कैमरा सेट अप होंगे जिसमे पहला कैमरा 13 MP का होगा और 2 MP मैक्रो फोटोज़ के लिए साथ-साथ इसमे 2 MP का देपथ सेंसर होगा। इस फोन का परॉसेसर का बात करे तो इसमे एक Gaming चिपसेट होगा जो Mediatek Helio G85 होगा जिसमे Mali-G52 म् का GPU लगा हुआ है। इस फोन के बैटरी की बात करते हौ तो इसमे 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W के USB Type-C फास्ट चार्जर का स्पोर्ट भी दिया जायेगा। अब बात करते है इसमे कोनसी सेकुरिटी दी गई है तो इसमे Face Unlock के साथ पीछे कैमरा के नीचे Fingerprint सेंसर भी दिया गया है।
इस फोन को 2 वरिएंट मे लौंच किया जायेगा
3 GB RAM और 32 GB Internal Storage जिसकी कीमत ₹8,999 है
4 GB RAM और 64 GB Internal Storage जिसकी कीमत ₹9,999 है
Realme Narzo 50a की लौंच डेट की बात करे तो ये 23 November 2021 को लौंच होगा।
Realme Narzo 50a Highlights Specifications
Camera
13 MP + 2 MP + 2 MP
Display
6.5 Inch (16.51 cm)
RAM
3 GB / 4 GB
Storage
32 GB / 64 GB
Performance
Mediatek Helio G85
Battery
6000 mAh
Price
₹8,999/-
Launch Date
23 November 2021 (unofficial)
Realme Narzo 50a Display
Screen Size 6.5inches (16.51cm)
Screen Resolution 720 x 1600 Pixels
Pixel Density 270 ppi
Display Type IPS LCD
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi Touch support
Realme Narzo 50a Performance
Chipset Mediatek Helio G85
Architecture 64 bit
Graphics Mali-G52 MC2
Ram 3 GB / 4 GB
Processor Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Realme Narzo 50a Camera
Camera Setup Triple
Resolution 13MP + 2 MP + 2 MP
Auto Focus Yes
Flash Yes, LED Flash
Front Camera 8MP
Resolution
Realme Narzo 50a Battery
Capacity 6000 mAh
Charging Fast 18W with Type-C
Type Li-polymer
Realme Narzo 50a Sensors
Fingerprint Sensor Yes
Fingerprint Position Rear Below Camera
Other Sensors Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass