Realme चाइना में लॉन्च कर चुकी है अपने Realme Pad X 5G को ये कुछ दिनों में इंडिया में भी देखने को मिल सकता है। Realme Pad X 5G 1299 चीनी युआन में लॉन्च हुआ है जो भारतीय रुपए में 15000 के करीब होता है। ये 7.1mm ki थिकनेस पे आता है, इसका वजन 499gm है। Realme Pad X 5G Price, Realme Pad X 5G Specifications
Table of Contents
Realme Pad X 5G Key Specs
Display | 10.6″ IPS 2K |
Rear Camera | 13MP |
Front Camera | 8MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 |
Ram | 4/6GB |
Storage | 64/128GB |
Battery | 8340 mAh |
Price | CNY1299/CNY1599 |
Realme Pad X 5G Specifications
Realme Pad X 5G Display
इस के डिस्प्ले को बात करे तो इसमें 10.6 इंच की आईपीएस 2K डिस्प्ले दी गई है जो 2000*1200 पिक्सल्स पे वर्क करती है, इसके 450 nits की ब्राइटनेस दी गई है।
Realme Pad X 5G Camera
इस फोन के कैमरा की बात करे तो रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है जो 13MP का है, फ्रंट कैमरे में 8 MP का कैमरा दिया गया है।
Realme Pad X 5G Performance
इस फोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 का प्रोसेसर दिया गया है , साथ में ये Realme UI 3.0 के साथ आता है । इसके 2 वेरिएंट लॉन्च हुए है 4/64GB और 6/128GB
Realme Pad X 5G Battery
इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमें 8340mAh की बैटरी दी गई है ,साथ में 33 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है , ये टाइप सी पोर्ट के साथ आता है।
Realme Pad X 5G Price
इस फोन के कीमत की बात करे तो 4/64GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1299 जो की 15000रुपए के करीब होता है और 6/128GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1599 जो की 18000रुपए के करीब होता है।
इसमें 3 कलर उपलब्ध है Gray, Blue, Green
1 thought on “Realme Pad X 5G Price and Specifications in Hindi”