फ़ोन में Ram कैसे बढ़ाएं ? | Vertual Ram क्या है ?

वर्चुअल रैम कोई नया शब्द नहीं है कंप्यूटर्स में ये पहले से आ रहा है, इस पोस्ट में हम जानेंगे की Vertual Ram क्या है, इसे कैसे On करे, Ram कैसे बढ़ाएं. आज के समय में कई लोगो को पता नहीं होगा की Vertual Ram कैसे Activate करें

वर्चुअल रैम क्या है

vertual-ram-kya-hai


वर्चुअल रैम टेंपररी स्टोरेज है जो आपके एक्स्ट्रा एप्स स्टोर करके रीसेंट ऐप को रन करता है । वर्चुअल रैम फोन को फास्ट नहीं बनाता है और न ही वर्चुअल रैम से फोन को कोई दिक्कत होती है।

यदि आपको कोई फोन कंपनी वर्चुअल रैम फोन में दे रही है तो आप उसे ले सकते हैं। लेकिन सिर्फ वर्चुअल रैम के बेसिस पे फोन को न ले आप भी देखे की उस फोन का प्रोसेसर, कैमरा अच्छा है और आपके बजट में है तो ले ले।

फोन के रैम कैसे बढ़ते है

जैसे कोई फोन में 4 जीबी रैम और 3जीबी वर्चुअल रैम दी गई है तो जब आप उसे अप्लाई करते है तो फोन के स्टोरेज में से 3जीबी घट कर आपके रैम में आ जाएगी।
जैसे Ram 4GB, Storage 64GB तो वर्चुअल रैम एनेबल करते ही Ram 4GB+3GB और स्टोरेज 64GB – 3GB

वर्चुअल रैम On कैसे करें

वर्चुअल रैम एक्टिवेट करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  1. फोन के Setting में जाएं
  2. About Phone में जाएं
  3. Ram के सेक्शन में जाएं
  4. Ram Expansion में जाएं
  5. और उसे On करें

ये सेटिंग्स करने के बाद आपको फोन restrat करना होगा तभी ये सेटिंग काम करेगा।
उसके बाद फिर Ram को चेक कर सकते हैं।

अब लगभग कुछ फोन कंपनी वर्चुअल रैम देने लगी है, नही तो कुछ साल पहले लोग अपने मोबाइल को रूट कर के वर्चुअल रैम को बढ़ाते थे , क्योंकि पहले के फोन में आपको वीडियो एडिट करने के लिए भी फोन को रूट करना परता था

4 thoughts on “फ़ोन में Ram कैसे बढ़ाएं ? | Vertual Ram क्या है ?”

Leave a Comment