Table of Contents
बेस्ट 5 जी फोन । Best 5G phone
आज के समय में लोग जमाने के साथ चलना चाहते हैं तो आप सभी को पता होगा कि इंडिया में 5 जी फोन लांच हो चुका है तो हम आपको बताएंगे कि 20000 रुपए के भीतर को सा मोबाइल अच्छा होगा
तो चलिए शुरू करते हैं।
Top 5 Best 5G Mobile
#1 IQOO Z3 Specification
IQOO ने कुछ सालों में बहुत अच्छे अच्छे फोन लांच करते आ रहे हैं इस बार भी IQOO ने अपने एक नया 5G फोन लांच किया है इस बार भी IQOO ने अपना एक और फोन लांच किया है उसका नाम है IQOO Z3
IQOO Z3 में 6.58 Inch का 120Hz Amoled display दिया गया है| फोन के फ्रंट में 16 mega pixels का नोच कैमरा हैं और पिछे की तरफ़ ट्रीपल कैमरा सेटअप हैं प्राइमरी कैमरा 64 Mega pixels का है, एक 8 MP का ultra wide angle कैमरा हैं और 2 MP का depth camera है|
IQOO Z3 में क्वालकॉम का Latest processor Qualacomm Snapdragon 768G processor दिया गया है|
इस फ़ोन को 3 variant में लॉन्च किया गया है|
19,990 में 6GB RAM 128 GB ROM
20,990 में 8GB RAM 128 GB ROM
और 22,990 में 8GB RAM 256 GB ROM
Phone में 4400 mah battery है और इसके साथ 55W ka SuperFast charger दिया गया है।
#2 Realme Narzo 30 Pro 5G
Realme Narzo 30 Pro 5G Indian मार्केट में मौजूद एक सस्ता 5जी फोन है। इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। फोन का वजन 194 ग्राम है। फोन में 6.5इंच फूल HD+ की एलसीडी Display आपको मिल रहा है। Realme Narzo 30 Pro 5G फोन में Mediatek Dimensity 800U Processor दिया गया है। Phone के फ्रंट में 20 MP का पंच होल कैमरा दिया गया है साथ ही फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का macro कैमरा है।
फोन को 2 variant में लॉन्च किया गया है।
₹15,999 का 6 GB RAM 64 GB ROM
₹19,999 का 8 GB RAM 128 GB ROM
Phone में 5000 MAh ki battery है और 30W के Dart Charger को support करता है।
The Best 5G Phone
#3 Realme X7 5G
Realme X7 5G में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन है जिसमें एक है Inजिस्प्ले Fingerprint sensor है। इस फ़ोन के फ्रंट में 16 MP पंच होल कैमरा और पीछे में ट्रिपल कैमरा सेट अप हैं जिसमे प्रायमरी 64 mega pixels का main sensor और 8 MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और साथ ही 2 MP का depth sensor है।
Realme X7 5G में Mediatek का latest processor इस्तेमाल किया गया है इसमें Mediatek Dimensity 800U processor है।
इस फ़ोन को 2 variant में लॉन्च किया गया है
₹19,999 का 6 GB RAM 128 GB ROM
₹21,999 ka 8 GB RAM 128 GB ROM
इस फ़ोन की battery की बात की जाए तो इसमें 4310 MAh की battery है और इसके साथ ही ये 50W के Fast charge के साथ मिलता हैं।
#4 Oppo A53s 5G
Oppo अपने कैमरा क्वॉलिटी के लिए जाना जाता हैं oppo ने इस साल बोहितो ही बेहतरीन फोन लॉन्च किए है इसी तरह oppo ने अपने Oppo A53s 5G budget phone को लॉन्च किया हैं।
Oppo A53s 5G में 6.5 इंच की Ultra Clear Eye Care Display मिलती है जिसमे लेफ्ट साइड पंच होल 8 MP कैमरा मिलता है जो अच्छी फोटो खींचता है इसके पिछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेट अप है जिसमे प्राइमरी 13 MP का कैमरा है और 2 MP macro lens है इसके साथ साथ इसमें 2 MP depth कैमरा है। और security के लिए face unlock और Side Mounted Fingerprint sensor मिलता है।
Oppo A53s 5G में मीडियाटेक का Latest processor Mediatek Dimensity 700 का उपयोग किया गया हैं।
इस फ़ोन को 2 ही variant में लॉन्च किया गया है, साथ में इसमें RAM को बढ़ाने के लिए भी Option दिया गया हैं।
₹14,990 का 6 GB RAM 128 GB ROM
₹16,990 का 8 GB RAM 128 GB ROM
इस फ़ोन की battery की बात किया जाए तो इसमें 5000 MAh की बड़ी battery मिलती है और 18W का charger भी साथ में मिलता है।
The Best 5G Phone Deals
#5 Realme 8 5G
Realme 8 भी इस लिस्ट के लिए अच्छा फ़ोन है इसमें 6.4 Inch का 90Hz Full HD Display मिलता हैं। इस फ़ोन के फ्रंट में Left की तरफ 16 MP कैमरा मिलता हैं और इसके पीछे ट्रिपल कैमरा सेट अप हैं जिसमे प्रायमरी 48 MP और 2 और 2 मैक्रो और Depth sensor है। इस फ़ोन की Security के लिए face unlock और side Mounted Fingerprint sensor मिलता है।
Realme 8 5G में Mediatek Dimensity 700 का processor इस्तेमाल किया गया है।
इस फ़ोन को 3 variant में लॉन्च किया गया हैं,
₹13,999 का 4 GB RAM 64 GB ROM
₹14,999 का 4 GB RAM 128 GB ROM
₹16,999 का 8 GB RAM 128 GB ROM
। इस फ़ोन की battery की बात करे तो, इसमें 5000 mAh की बड़ी battery के साथ 18W का Fast charge दिया गया हैं।