iQOO 9T Price & Specs In Hindi

iQOO अपने सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है आप लोगो कांपता होगा की IQOO हमेशा फ्लैगशिप लेवल का फोन ले के आता है इनका हाल ही में iQOO 9 सीरीज लॉन्च हुआ है अब iQOO 9T लॉन्च करने जा रही है ।

iQOO 9T के बारे में

iQOO 9T Key Specs

Dipslay6.7″ E4 Amoled 120Hz
Rear Camera50MP+13MP+5MP
Front Camera16MP
ProcessorSnapdragon 8+ Gen 1
RAM8GB/12GB LPDDR5
Storage128GB/256GB
Battery4700 mAh 120W Flash Charging
Price45,999/-
Launch DateJuly

iQOO 9T Specification in Hindi

iQOO 9T Display

iQOO 9T में 6.78 इंच की E 5 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है साथ में इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है ये पंच होल डिस्प्ले में आता है।

iQOO 9T Camera

इस फोन के कैमरे की बात करे तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो (UPTO 20X डिजिटल जूम ) कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

iQOO 9T Memory

इस फोन के रैम की बात करे तो इसमें 8जीबी/256जीबी वेरिएंट और 12जीबी/512जीबी वाला वेरिएंट दिया गया है।

iQOO 9T Processor

इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसके क्वालकॉम का नया स्नैपड्रेगन 8+ जेन 1 (4nm) दिया गया है जो एंड्रॉयड 12 को सपोर्ट करता है।

iQOO 9T Battery

इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 120W का चार्जर दिया जा रहा है।

iQOO 9T Price in India

इस फोन के कीमत की बात करे तो ये लगभग 47 हजार से 50 हजार के बीच देखने को मिलेगी।

iQOO 9T Launch Date

इस फोन के लॉन्च डेट की बात करे तो ये मार्च में पहले सप्ताह में लॉन्च हो जाएगी

अन्य पढ़ें:-

{108MP} Infinix Note 12 5G Price & Specs

(200MP) Motorola Frontier Price & Specification in Hindi

Leave a Comment