इस पोस्ट में आपको iQOO Neo 6 SE के बारे में बताया जायेगा कि इसकी क्या खासियत है और इसकी कीमत कितनी होगी, iQOO Neo 6 SE Price And Specifications
iQOO की तरफ से आने वाला यह फ़ोन बेहद ही खाश होने वाला है, इसे चीन में लांच कर दिया गया है इसके ख़ास डिस्प्ले, दमदार बैटरी, बेहतर कैमरा के साथ
Table of Contents
iQOO Neo 6 SE Specifications
Display | 6.62″ FHD+ E4 Amoled |
Rear Camera | 64+8+2MP |
Front Camera | 16 MP |
Processor | Snapdragon 870 5G |
Battery | 4700 mAh 80W (Type C) |
Price | CNY 1,999 |
iQOO Neo 6 SE Display
इस फ़ोन के डिस्प्ले कि बात करे तो इसमें 6.62 इंच कि फुल एच डी प्लस डिस्प्ले E4 अमोलेड डिस्प्ले डी गयी है इसमें 1300 निट्स कि ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है
iQOO Neo 6 SE Camera
इस फ़ोन के कमरे कि बात करे तो इसमें पीछे कि तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है , इस फ़ोन में 64 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो OIS को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंजेल लेंस दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का Macro कैमरा लेंस दिया गया है इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
iQOO Neo 6 SE Processor
इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर दिया गया है साथ में एंड्रॉयड 12 ओरिजिन ओसियन पे काम करता है। इस फोन में 12 जीबी तक के LPDDR4x Ram दिया गया है और 512gb तक की स्टोरेज क्षमता दी गई है साथ में यूएफएस 3.1 का स्टोरेज दिया गया है
iQOO Neo 6 SE Battery
इस फोन के बच्चे की बात करें तो 4700 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80 वोट के पास चार्जर को सपोर्ट करती है Type C Charger
इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
iQOO Neo 6 SE Price
इस फोन के कीमत की बात करें तो इसका 8GB/128GB वैरीअंट वाला लगभग ₹23500 की कीमत पे पेश किया है
अन्य पढ़े:-
2 thoughts on “iQOO Neo 6 SE Price And Specifications”