Oneplus 8T लॉन्च हो चुका है ये Oneplus 8 का सक्सेसर है इसमें आने वाली सभी फीचर्स बहुत ही हाय लेवल है इसमें आपको 120HZ का डिस्प्ले मिलता है 65W का Wrap चार्जर मिलता है जो फोन को 35 मिनट में फूल चार्ज कर देता है।
Oneplus 8T में आपको 6.55inch का फूल HD+ डिस्प्ले 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें स्नैपड्रेगन865 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5G चिपसेट आता है जो की 5G को सपोर्ट करता है।
साथ ही इसमें 48MP का रियर कैमरा और 16एमपी का सेकंडरी कैमरा दिया गया है जो की 123° वाइड एंगल का फोटो निकाल सकता है। पीछे साथ में दो कैमरा और दिया गया है जो की 2MP डेप्थ सेंसर और 5MP माइक्रो सेंसर है।
इसमें 16MP का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया गया है । इसके आलावा Oneplus 8T में एंड्रॉयड 11 आता है जो OXYGENos पे काम करता है। Oneplus 8T दो कलर में आता है सिल्वर और हरा इसकी कीमत 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला 42,999 रुपए में आता है और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाला 45,999 रुपए में आता है जो कि amazon पे उपलब्ध होगा।