Redmi Note 10 Lite Price In India and Launch Date
जैसा की आप को पता होगा Redmi एक ही सीरीज के बहुत सारे फोन लौंच कर रहा है, Redmi Note 10 सीरीज मे पहले से ही 5 सदस्य है Redmi Note 10, Note 10 Pro, Note 10 Pro Max, Note 10t और Note 10s इसके बाद इस सीरीज मे 6th सदस्य आ रहा है जिसका मॉडल नाम है Redmi Note 10 Lite ये फोन एक बजट फोन होगा जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की ये Redmi Note 10 सीरीज का छोटा वर्जन होगा जो सस्ते कीमत मे मार्केट मे लौंच किया जायेगा।
Redmi Note 10 Lite Specification
Redmi Note 10 Lite की कुछ खाश बातें
जैसा की आपको पता है कोरोना महामारी के वजह से दुनिया मे चिप शॉर्टेज मतलब मोबाइल के चिप की कमी के कारण सभी फोन की कीमत पे असर पर रहा है, ऐसे मे ही Redmi Note 10 ₹11,999 मे लौंच हुई थी और अभी ये ₹13,999 मे मिल रहा है जिसकी वजह से कुछ लोग इसे खरीद नही सकते इसी को देखते हुए Redmi Note 10 Lite लौंच की जायेगी। Redmi Note 10 Lite कुछ मामलों मे Redmi Note 10 की तरह ही होगा इसमे कुछ बदलाव किये जायेंगे जैसे इस फोन का चार्जिंग स्पीड घटा दिया जायेगा इस फोन के साथ शायद 18W का चार्जर दिया जायेगा और इसके कैमरा मे कुछ हेर-फेर किया जायेगा और इस फोन को अगले महीने October मे ही लौंच किया जायेगा।