रियल मी अपने GT सीरीज में Realme GT 2 Pro को चाइना में लॉन्च कर चुकी है ये एक फ्लैगशिप फोन है इस फोन को इंडिया में शायद मार्च में लॉन्च किया जाएगा
जो फ्लेक्सी फोन के लिस्ट में होगा तो इसमें बात करेंगे Realme GT 2 Pro के बारे में
Realme GT 2 Pro Specifications
Realme GT 2 Pro में 6.7इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें एलटीपी02 एमोलेड स्क्रीन दिया गया है जो 1440*3216 पिक्सेल पे काम करता है साथ ही इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट का स्क्रीन दिया गया है।
इस फोन की कैमरा की बात करे तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 3 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया गया है , फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ये फोन 4 वेरिएंट में आएगा जिसमे मिनिमम वेरिएंट 8जीबी और 128 जीबी का होगा उससे ऊपर वाला वेरिएंट 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाला होगा और इससे ऊपर 12 जीबी रैम 256जीबी स्टोरेज की क्षमता रखने वाला वेरिएंट होगा सबसे ऊपर वाला वेरिएंट 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज की क्षमता वाला होगा।
इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन का न्यू जेनरेशन स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 वाला प्रोसेसर होगा जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर पे काम करेगा ।
इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जिसमे 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा जो 100% लगभग 33 मिनट में चार्ज कर देगा ।
इस फोन की कीमत की बात करे तो लगभग ये चाइना में 43990 रुपए में देखने को मिलती है इंडिया में शायद यह थोड़े कम कीमत पे आएगा।
Realme GT 2 Pro Features
- Diapaly 6.7″ LP02 Amoled Screen 120Hz
- Camera 50MP+50MP+3MP
- Front Camera 32MP
- Ram 8GB, 12GB
- Storage 128GB ,256GB ,512GB
- Processor Snapdragon 8 Gen 1
- Battery 5000mAh 65W
- Price under 45K
- Launch In India March